boltBREAKING NEWS

मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर किया समाज में भूमिहीन परिवार जनों के लिए भूखंड की मांग

मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर किया समाज में भूमिहीन परिवार जनों के लिए भूखंड की मांग

रायपुर  (विशाल वैष्णव) राजस्थान गाड़िया लोहार युवा विकास संस्थान द्वारा नव निर्मित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है की समाज के घुमंतू परिवारो के लिए विशेष अभियान चलाकर जो परिवार भूमिहीन है उनके लिए रहने के लिए भूमि आवंटित करवाई जाएं और तब तक वर्तमान में अस्थाई रूप से निवासरत है उन्हे यथास्थान रखे जाने की अपील की है और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घुमंतू प्रकोष्ठ डॉ.पुष्कर राठौड़ द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जिसमें बताया गया की घुमंतू जातियां अशिक्षित होने के कारण जहा निवास करती है वहा उनको जमीन की किस्म का पता नही होने से कही बार अतिकर्मित क्षेत्र मैं आ जाते है ऐसी स्थिति मैं इनको तब तक नही हटाया जाए तब तक इनको स्थाई आवास नही मिल जाएं इन लोगों के आजाविका के सीमित होने से इनको ऐसी जगह बसाया जाएं जहा ईनकी आजीविका चल सके और पास मैं स्कूल कॉलेज हो ताकि इनके बच्चे भी शिक्षा पा सके इस दौरान  गाड़िया लोहार युवा विकास संस्थान के सदस्य पदाधिकारी कार्यालय पर मौजूद रहे।